/Madhya Pradesh/Tourist attraction

Najarbagh palace

44 chaturbhuj ghat parkota, Goughat Parkota, Sagar, Madhya Pradesh 470002, India

Najarbagh palace
Tourist attraction
5
1 reviews
1 comments
Orientation directions
RPPR+HM Sagar, Madhya Pradesh, India
Location reporting
Claim this location
Share
Monday: 9–17
Tuesday: 9–17
Wedneasday: 9–17
Thursday: 9–17
Friday: 9–17
Saturday: 9–17
Sunday: 9–17
Write a review
ATUL BAHERIYA SAGAR TREKKERS
ATUL BAHERIYA SAGAR TREKKERS
(Translated by Google) Old heritage building made in 1760 by GOVIND PANT BUNDELA THE MARATHA RULER OF SAGAR. "Nazarbagh of the ocean - a heritage left to be destroyed"

Yesterday a small battle was fought in Sagar to protect the heritage. JCB was demolishing Nazarbagh, a beautiful building built during the Maratha period. I arrived on behalf of 'Intech'. JCB stopped. took objection. With the help of Congress spokesperson Bhupendra Gupta in Bhopal, the plan to demolish the building could come to a complete halt. Had Gandhi Baba not spent the night in this building during his Sagar Yatra in 1933, JCB's cannon might not have stopped. Thanks to ADG Training D Janardhan, Jawaharlal Nehru Police Academy, for protecting Nazarbagh on the instructions of the Chief Minister's Secretariat. But the damage has already been done. Ten percent is broken. Important artifacts have survived. I am writing this post to underline the importance of building. Must see from the series of pictures so that the local people can feel that there is such a historical and lovely heritage in their city. For those not from the city of Sagar, read on to find out and see what level of silliness the heritage has to offer!

Nazarbagh Haveli is part of the complex of Sagar Fort in Madhya Pradesh. Lakeview is the face i.e. its front is towards the famous Lakhabanjara lake of the ocean. The entire building occupies an area of ​​about two and a half acres. It has a garden and Baradari-like open theater in the middle of the building from the ghat towards the lake. About one and a half dozen small and big artistic windows of the haveli open towards the lake and open theatre. There is a platform in the middle of Baradari. The funnel wall of about one and a half hundred feet is decorated with paintings and there are continuous niches at equal distances from which arrangements for lighting were made. The depth of the lake here is great. The event going on in Baradari could also be seen from boats like shikaras along the entire length of the ghat. This frontal structure suggests that it was the ranivas. The ceiling or walls for firing during the war were not made in this building, it is also clear that this kothi was not a strategic structure. The entrance of Nazarbagh is two hundred feet from the main gate of the fort. This entire path and the hallway of Nazarbagh was full of beautiful gardens till around 1950.

The first gallery of Nazarbagh is filled with carved wooden gates and captivating paintings. This hieroglyph shows that the men and women depicted in it are related to Maratha culture. Courts, Ganesh and Lakshmi worship, royal families listening to music, satsang of sadhus, a princely figure with sword and gun from the sixteenth to seventeenth century, queens, hostesses, elephants and horses riding kumquats, animal birds, bellboots, geometric structures are all there. About thirty forty paintings are still preserved today. The mansion's twenty rooms may have been decorated with hundreds of such paintings and stained glass, chandeliers, but the residents of its twentieth century destroyed them with paint. Rain and mildew are destroying the panorama of the exterior corridors.

The rule of the Marathas in Sagar began in 1733 with Govind Pant Valla Kher, who was sent by Maharaj Chhatrasal to rule over one third of the state, considering Bajirao Peshwa as his third son. The fort was captured by Govind Pant in 1743. The work of fortification and construction of kothis started after this and Maratha rule came to an end with the British occupation in 1820. Although widowed queens Radhabai and Rukmabai Sahib were living in Sagar even around 1833, this mention is found in the books of Col. Slimane and Dr. Sapre. In this way it is mentioned that Rani Sahiba is ill, the medicines of Vaidyas are not working, then British Saheb Bahadur sent his doctors who gave effective medicines but due to fear of some conspiracy, the queen did not consume the medicine. During this incident, the fort had become the status of the English platoon and the royal family was kept in a mansion near the fort, which must have been Nazarbagh Kothi. There was no better building than this in the city outside the fort. So can we find Maratha king Govindpant, Balaji Govind, Raghunathrao Aba Sahib and their queens in these pictures as well? Absolutely it is possible. Can the poet Padmakar be present in the court of King Raghunathrao in any of these pictures? Yes, it is also possible. It is also the only building to study the architecture and wood carvings, glass work of that time.

(Original)
Old heritage building made in 1760 by GOVIND PANT BUNDELA THE MARATHA RULER OF SAGAR. " सागर का नजरबाग - नष्ट होते बची एक धरोहर "

कल सागर में विरासत की रक्षा के लिए एक छोटी सी लड़ाई लड़ी गई । मराठा काल में बनी खूबसूरत इमारत नजरबाग को जेसीबी गिरा रही थी। 'इंटेक' की ओर से मैं पहुंचा। जेसीबी को रुकवाया। आपत्ति ली। भोपाल में कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता की मदद मिली तब जाकर इमारत गिराए जाने की योजना पर पूर्णविराम लग सका। यदि 1933 में गांधी बाबा यदि ने अपनी सागर यात्रा में इस इमारत में रात न गुजारी होती तो शायद जेसीबी का नश्तर रुकता नहीं। जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी के एडीजी ट्रेनिंग डी जनार्दन का धन्यवाद कि उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर नजरबाग की रक्षा कर ली। पर क्षति तो हो ही गई है। दस फीसदी हिस्सा टूट चुका है। महत्वपूर्ण कलाकृतियां बच गई हैं। इमारत का महत्व क्या है इसे रेखांकित करने के लिए यह पोस्ट लिख रहा हूं। चित्रों की श्रंखला से जरूर देख लीजिएगा ताकि स्थानीय लोग महसूस कर सकें कि उनके शहर में एक ऐसी भी एतिहासिक और प्यारी सी धरोहर है। जो सागर शहर से नहीं हैं वे यह जानने के लिए पढ़ें और देखें कि हेरिटेज के प्रति नासमझी का क्या स्तर है!

नजरबाग हवेली मध्यप्रदेश में सागर किले के परिसर का हिस्सा है। लेकव्यू फेस है यानि इसका फ्रंट सागर की विख्यात लाखाबंजारा झील की ओर है। पूरी इमारत ढाई लगभग दो एकड़ के रकबे में है। इसमें झील की ओर घाट से इमारत के बीच एक बाग और बारादरी जैसा ओपन थियेटर है। हवेली के करीब डेढ़ दर्जन छोटे बड़े कलात्मक झरोखे झील और ओपन थियेटर की ओर खुलते हैं। बारादरी में बीचों बीच मंच है। लगभग डेढ़ सौ फीट की फंटल दीवार को पेंटिंग्स से सजाया गया है और इसमें लगातार समान दूरी पर आले बने हुए हैं जिनसे रोशनी का इंतजाम होता था। यहां झील की गहराई बहुत है। घाट की पूरी लंबाई में शिकारे जैसी नौकाओं से भी बारादरी में चल रहे आयोजन को देखा जा सकता था। यह फ्रंटल संरचना बताती है कि यह रनिवास था। छत या दीवारों पर युद्ध के दौरान फायरिंग के लिए ताखें इस इमारत में नहीं बनाई गई इससे भी स्पष्ट होता है कि यह कोठी सामरिक संरचना नहीं थी। नजरबाग का प्रवेश द्वार किले के मुख्य द्वार से दो सौ फीट पर है। यह पूरा रास्ता और नजरबाग का दालान 1950 के आसपास तक खूबसूरत बगीचों से भरा था।

नजरबाग की पहली गैलरी नक्काशीदार काष्ठ के द्वारों और मोहक पेंटिंग्स से भरी हुई है। इस चित्रावली से पता चलता है कि इसमें दर्शाए गए स्त्री पुरुष और विषयवस्तु मराठा संस्कृति से संबद्ध हैं। राजदरबार, गणेश और लक्ष्मी पूजन, गीत संगीत सुनते राजपरिवार, साधुओं का सत्संग, तलवार और सोलहवीं सत्रहवीं सदी की बंदूक लिए कोई राजसी व्यक्ति, रानियां, परिचारिकाएं, हाथी और घोड़ों पर सवार कुमुक, पशुपक्षी ,बेलबूटे, ज्यामितीय संरचनाएं सभी कुछ हैं। लगभग तीस चालीस पेंटिंग्स आज भी सुरक्षित हैं। कभी हवेली के बीसियों कमरे ऐसी ही सैकड़ों पेंटिंग्स और रंगीन कांचों ,फानूसों से सुसज्जित रहे होंगे लेकिन इसके बीसवीं सदी के रहवासियों ने इनको पुताई से नष्ट कर दिया। बारिश और फफूंद बाहरी गलियारों की चित्रावलियों को नष्ट कर रही हैं।

सागर में मराठों का शासन महाराज छत्रसाल द्वारा बाजीराव पेशवा को तीसरा पुत्र मान कर दिए गए राज्य के एक तिहाई हिस्से पर शासन करने भेजे गए गोविंद पंत वल्लाङ खेर से 1733 में आरंभ हुआ था। किले पर गोविंद पंत को कब्जा 1743 में मिला। किले के पक्कीकरण और कोठियों के बनने का काम इसी के बाद शुरू हुआ और 1820 में अंग्रेजों के काबिज होने के साथ ही मराठा शासन खत्म हो गया। हालांकि विधवा रानियां राधाबाई और रुक्माबाई साहिब 1833 के आसपास भी सागर में रह रही थीं यह उल्लेख कर्नल स्लीमन और डा. सप्रे की पुस्तकों में मिलता है। इस भांति उल्लेख है कि रानी साहिबा बीमार हैं, वैद्यों की दवाइयां असर नहीं कर रही हैं तब अंग्रेज साहब बहादुर ने अपने चिकित्सक भेजे जिन्होंने कारगर दवाईयां दीं लेकिन किसी षडयंत्र की आशंका के चलते रानी ने दवा का सेवन नहीं किया। इस वाकये के दौरान किला अंग्रेजी पल्टन का मुकाम हो चुका था और राजपरिवार को किले के नजदीक किसी हवेली में रखा गया था जो निश्चित रूप से नजरबाग कोठी ही रही होगी। इससे बेहतर कोई इमारत किले के बाहर नगर में थी ही नहीं। तो क्या इन चित्रों में हम मराठा राजा गोविंदपंत, बालाजी गोविंद, रघुनाथराव आबा साहिब और उनकी रानियों को भी खोज सकते हैं? बिल्कुल ऐसा संभव है। क्या इन्हीं में से किसी चित्र में कवि पद्माकर राजा रघुनाथराव के दरबार में मौजूद हो सकते हैं। हां ,यह भी संभव है।...आशय यह कि इन पेंटिंग्स और इनका संरक्षण इसलिए जरुरी है कि ये इतिहास के जीवंत दस्तावेज हैं। स्थापत्य और लकड़ी की नक्काशियों, उस समय के कांच के काम का अध्ययन करने के लिए भी यह इकलौती इमारत
Recommended locations