/Uttarakhand/मंदिर

छुरमल देवता मंदिर बानरी Namtichetabagar

RQQM+J32, Mandalsera Ring Rd, Matiyoli, Namtichetabagar, Uttarakhand 263642, India

छुरमल देवता मंदिर बानरी Namtichetabagar
मंदिर
5
1 reviews
1 comments
Orientation directions
Location reporting
Claim this location
Share
Write a review
Sagar Chandra
Sagar Chandra
(Translated by Google) According to the folklore of Kumaon, Chhurmal's father Kalsin was married to Hiunla (Hyunla), the daughter of Rikhiman (Rishimani). Hyunla was still a girl. After marriage, he handed over the burden of his upbringing to his mother and went to the Devasabha on the invitation of the gods and became the Diwan of Indra there. When he came home after a long time, Hiulla was standing on the threshold of full youth. Seeing her husband, she accused him of neglecting his young wife. Kalsin felt very bad and after being hurt by the words of this young wife, he returned to Indrapuri again, but with the unquenchable lust of husband meeting, Huyla sat beside her mother-in-law waiting for her to return. Nature didn't have to wait for anyone. The natural process started and she started menstruating. Her mother-in-law built such a bathroom inside the house for her bath in which not a single hole was left from anywhere. But one day, while Hyunla was bathing after being exposed, a ray of the sun fell on her genitals through a very small hole and due to its effect she became pregnant. Both mother-in-law and daughter-in-law got upset by this unexpected incident. His mother-in-law started thinking that my son has been in Indra's meeting since time immemorial, then how did Hayunla's feet become heavy? He tied a letter around the neck of his pet parrot and sent this news to his son Kaluva (Kalasin). Reading this, he also got disturbed and immediately started towards Dhumakote to find out the reality. On the way his father's friend Motia used to have a tailor's house. Kalsin narrated the whole story to him and asked him a way to find out his reality. Motiya gave him cardamom with a sickle and said that after the meal you put it in the plate of food, everything will be known. He went home. Mother served the food and after the meal she put that cardamom in the plate.

When Hyunla went to eat the plate after this, she returned without eating after seeing the cardamom lying in it. Enraged by his behavior, Kalsin again returned to Indrapuri.

Ighar Hyunla started completing ten months. Seeing her in labor, the mother-in-law threw her out of the house. She went to her haliya (plowman) for shelter. But he refused to give her asylum in this form. In this way, wandering in search of refuge, it became midnight for him. The labor pains started. Distressed by the pain, she went to the Ukhal-Kotne Bali Chhani (hay hut) and began to cry in a very compassionate voice, cursing her misfortune and this cruel ridicule given by God. Right at the time of the night, Chhurmal (Sun-son) was born and assuring his crying mother, he said - 'Mother, do not be disturbed like this, tell me the name and address of my father.' Hyunla said - 'Son. ! My husband's name is Kalsin, who is the Diwan of Indra in his assembly these days.

The newborn baby wrapped his navel around his waist and reached Indraloka. On reaching there, Indralok became turbulent and all the deities also got frightened. On reaching Indra's meeting, the boy asked thunderously- 'Where is my father Kaluva Diwan?' Hearing this, Kalsin started asking in amazement- 'O child, who are you calling me your father? And how is my son?' On this the question-and-answer went on for a long time. The child clarified the whole situation related to his birth, but he did not agree. After this he put a condition before him that if he catches a lion from the forest of Gagar (Gargachal) and brings it in front of him, then he will accept him as his son. On this the child went to the forest of Chhurmal Gagar and brought a lion and brought it. Even after this, he kept on placing many toughest conditions and Churmal kept fulfilling them. In the end he put a condition that I will lock you in iron pans across the seven seas and here from across the seven seas your mother Hyunla will hit her with a torrent of milk from her chest. If it goes in your mouth, I will accept both you and your mother. He succeeded in this test also. Then Kalasin, accepting him as his son, patted him and said 'Though you are my son, we will never meet each other even if we are face to face'.

This is the reason that both of them are not installed in the same temple but are installed separately at the same place. In this, Kalasin is worshiped for human welfare and Chhurmal is worshiped for the welfare of animal wealth.

(Original)
कुमाऊँ की लोकगाथा के अनुसार छूरमल के पिता कालसिण का विवाह रिखिमन (ऋषिमणि) की पुत्री हिउंला (हयूंला) से हुआ था. हयूंला अभी बालिका ही थी. विवाह के बाद वह उसके पालन-पोषण का भार अपनी माँ को सौंप कर देवताओं के आमंत्रण पर देवसभा में चला गया और वहां इन्द्र का दीवान हो गया. दीर्घकाल के बाद जब वह घर आया तो हिउंला भरपूर यौवन की देहरी पर खड़ी हो चुकी थी. अपने पति को देख कर उसने उस पर अपनी युवा पत्नी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. कालसिण को बहुत बुरा लगा और वह इस नवयौवना पत्नी के वाग्याणों से आहत होकर पुनरू इन्द्रपुरी लौट गया, किन्तु हयूंला पति मिलन की अतृप्त वासना को लेकर अपनी सास के पास ही उसके पुनः लौटकर आने की प्रतीक्षा में बैठी रही. प्रकृति ने तो किसी की प्रतीक्षा करनी थी नहीं. नैसर्गिक प्रक्रिया प्रारम्भ हुई और वह रजस्वला होने लगी. उसकी सास ने उसके रज-स्नान के लिये घर के अंदर ही एक ऐसा स्नानागार बनवाया जिसमें कहीं से एक छिद्र भी नहीं छोड़ा गया था. पर एक दिन हयूंला ज्यों ही अनावृत होकर स्नान कर रही थी तो एक अतिलघु छिद्र से होकर सूर्य की एक किरण उसके गुप्तांग पर जा पड़ी और उसके प्रभाव से ही वह गर्भवती हो गयी. इस अप्रत्याशित घटना से सास और बहू दोनों ही विचलित हो उठे. उसकी सास सोचने लगी मेरा पुत्र तो चिरकाल से इन्द्र की सभा में है, फिर हयूंला के पांव भारी कैसे हो गये? उसने अपने पालतू तोते के गले में पत्र बांधकर यह समाचार अपने पुत्र कलुवा (कालसिण) के पास भेजा. इसे पढ़कर वह भी विचलित हो उठा तथा वास्तविकता का पता लगाने के लिए तत्काल धूमाकोट की ओर चल पड़ा. मार्ग में उसके पिता के मित्र मोतिया दर्जी का घर पड़ता था. कालसिण ने उसे सारा वृत्त सुनाकर उसकी वास्तविकता का पता लगाने का उपाय पूछा. मोतिया ने उसे एक दरँती दौंखी इलायची दी और कहा कि भोजन के उपरान्त तुम इसे भोजन की थाली में डाल देना, सब कुछ ज्ञात हो जायेगा. वह घर गया. मां ने भोजन परोसा और उसने भोजन के बाद थाली में उस इलायची को डाल दिया.

जब हयूंला इसके बाद थाली में भोजन करने गयी तो वह उसमें पड़ी इलायची को देखकर बिना भोजन किये ही लौट गयी. उसके इस व्यवहार से क्रुद्ध होकर कालसिण पुनः इन्द्रपुरी को लौट गया.

इघर हयूंला को दस माह पूरे होने लगे. उसे प्रसवासन्न देखकर सास ने उसे घर से निकाल दिया. वह शरण के लिए अपने हलिया (हलवाहे) के पास गयी. पर उसने उसे इस रूप में शरण देने से इन्कार कर दिया. इस प्रकार शरण की खोज में भटकते-भटकते उसे अर्धरात्रि हो गयी. प्रसव पीड़ा प्रारम्भ हो गयी. पीड़ा से व्यथित होकर वह ऊखल कूटने बाली छानी (घास फूंस की झोपड़ी) में जाकर अपने दुर्भाग्य तथा ईश्वर प्रदत्त इस क्रूर उपहास को कोसती हुईं अति करुण स्वर में क्रन्दन करने लगी. ठीक अर्थरात्रि के समय छुरमल (सूर्य-पुत्र) ने जन्म लिया और अपनी बिलखती हुई मां को आश्वासन देता हुआ कहने लगा- ‘मां तू इस प्रकार व्याक्युल न हो, मुझे मेरे पिता का नाम व पता बता.’ हयूंला ने कहा – ‘पुत्र ! मेरे पति का नाम कालसिण है जो कि आजकल इन्द्र की सभा में उसके दीवान हैं.’

नवजात शिशु अपने नाभिनाल को अपने कमर में लपेट कर इन्द्रलोक में जा पहुंचा. उसके वहां पहुंचने पर इन्द्रलोक डावांडोल हो उठा और सारे देवता लोग भी भयभीत हो उठे. इन्द्र की सभा में पहुंचकर बालक ने गरज का पूछा-‘मेरा पिता कलुवा दीवान कहां है?’ यह सुनकर कालसिण चकित होकर पूछने लगा- ‘हे बालक तू कौन है जो कि मुझे अपना पिता कह रहा है? और किस प्रकार से मेरा पुत्र है?’ इस पर वहां पर काफी देर तक प्रश्नोत्तर चलता रहा. बालक ने अपने जन्म से सम्बद्ध सारी स्थिति को स्पष्ट कर दिया, पर वह माना नहीं. इसके बाद उसने उसके समक्ष यह शर्त रखी कि यदि वह गागर (गर्गाचल) के जंगल से एक सिंह को पकड़कर उसके सामने ले आयेगा तो वह उसे अपना पुत्र स्वीकार कर लेगा. इस पर बालक छुरमल गागर के जंगल में जाकर एक शेर को पकड़कर ले आया. इसके बाद भी वह कई कठिनतम शर्तें रखता गया और छुरमल उन्हें पूरा करता गया. अन्त में उसने यह शर्त रखी कि मैं तुम्हें सात समुन्दर पार लोहे के कड़ाओं में बन्द करूंगा और इधर सात समुन्दर पार से तुम्हारी मां ह्यूंला अपनी छाती से दूध की धार मारेगी. यदि वह तुम्हारे मुंह में ही जायेगी तो मैं तुम्हें तथा तुम्हारी मां दोनों को स्वीकार कर लूंगा. इस परीक्षण में भी वह सफल हो गया. फिर कालसिण ने उसे पुत्र के रूप में स्वीकार करते हुए उसकी पीठ थपथपायी और कहा ‘यद्यपि तू मेरा पुत्र है पर हम दोनों आमने-सामने होने पर भी कभी परस्पर मिलेंगे नहीं’.

यही कारण है कि इन दोनों को एक ही मंदिर में स्थापित न करके एक ही स्थान पर पृथक-पृथक स्थापित किया जाता है. इसमें मानव कल्याणार्थ कालसिण की तथा पशु सम्पदा के कल्याणार्थ छुरमल की पूजा की जाती है.
Recommended locations